संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठक की गई – धमदाहा / पूर्णिया |

संतोष कुमार |
धमदाहा प्रखंड क्षेत्र की कुँवाडी पंचायत स्थित दुद्धिभित्ता में हुई घटना को लेकर मंगलवार के संध्या अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी एवं थानाध्यक्ष सरोज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठक की गई । बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार अंचालाधिकारी कुमार रविंद्र एवं दोनों समुदाय के लोगों उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा किसी भी परिस्थिति में कानून व्यवस्था को बनाए रखना है कानून से पडे हटकर काम करने वाले को नहीं वक्शा जाऐगा। आपसी सौहार्द बनाए रखें सामाजिक परिवेश को किसी तरह के ठेस न पहुंचे एवं गलत काम करने वाले लोगों को बढ़ावा नहीं दिया जाए। भविष्य में किसी प्रकार का वाद विवाद उत्पन्न ना हो सामाजिक सहदपूर्ण वातावरण बने रहे इसको लेकर विशेष चर्चा की गई। दोनों समुदाय के लोगों ने अपनी अपनी बातों को रखते हुए विशेष चर्चा किया। भाजपा नेता सुनील कुमार सिंह व मोहम्मद गुलफान आलम ने कहा वर्तमान में जो घटना घटी है बहुत गलत व दु:खद है ये नहीं होना चाहिए इसमें दोनो समुदाय के लोगो को पहल करना था दोषी कोई भी व्यक्ति हो कार्रवाई की जाए। गडबडी करने पर प्रशासन अपना रूप में कार्रवाई करने को बाध्य हो जाएगी चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो उसे बक्शा नहीं जाएगा। मोहम्मद गुलफान मीरन साह उर्फ इकबाल साह भाजपा नेता सुनील कुमार सिंह कैलाश मेहता ईटहरी पुर्व मुखिया मोहम्मद सिराज ने कहा निर्दोष लोगों के ऊपर कार्रवाई नहीं दोषी को चिन्हित करें। इसके लिए सामूहिक प्रयास से इटहरी बरदेला कुंवारी ईटहरी माली पंचायत में दोनों समुदाय के बीच बैठक की जाए। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद गुलफान आलम पंचायत समिति सदस्य एवं दोनों समुदाय के लोग जनप्रतिनिधि गाने माने लोग उपस्थित थे