वीआईपी कॉलोनी के रास्ते में नाली का पानी जमा रहने से आम लोगों का राह चलना दुश्वार – नवादा |
मोहल्ले में संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना
![](https://khabretv.com/wp-content/uploads/2024/12/2-12-450x470.jpg)
रवीन्द्र नाथ भैया |
सरकार गली, नाली तथा सड़कों को दुरुस्त कर सफाई के माध्यम से चकाचक करने का बीड़ा उठाए हुए है। दूसरी ओर जिला सह नगर परिषद मुख्यालय के वीआईपी कॉलोनी में बरसात बीत जाने के बावजूद रास्ते में अत्यधिक जल जमाव के कारण आम लोगों का राह चलना दुश्वार है।।
नवादा नगर परिषद के वार्ड संख्या 3 अंतर्गत वीआईपी कॉलोनी के मानस भारती स्कूल से सतीश प्रसाद लोहरपुरा वाले के घर तक नाली का पानी जाम हो गया है। गली में नाली का गंदा पानी भर जाने से रास्ता कीचड़मय है।
लोगों को इस रास्ते से गुजरने में दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है।
जलजमाव के कारण बदबू से समूचे मोहल्लावासी परेशान हैं. इसके चलते गंभीर संक्रामक बीमारी के फैलने की संभावना उत्पन्न गई है।
सरकार द्वारा सफाई के नाम पर नवादा नगर परिषद क्षेत्र में प्रति माह लाखों रुपए खर्च किए जाने के बाबजूद वीआईपी कॉलोनी में नारकीय स्थिति बने रहना दुखद है।
सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट अशोक कुमार सिन्हा ने जिला तथा नगर परिषद प्रशासन से इस ओर तत्काल ध्यान देकर जाम हो चुकी नाली को साफ कर गलियों को आम लोगों के चलने लायक बनाने की मांग की है।