AdministrationCrimeState

अवैध खनन माफियाओं ने फिर किया वनकर्मियों पर हमला, मुक्त करा ले गए माइका लदा टेम्पो – नवादा |

दो टेम्पो- चार बाइक पर लदे 3.5 क्विंटल माइका जब्त, 6 गिरफ़्तार

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायत सवैयाटांड़ में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने को ले वनकर्मियों एवं पुलिस बलों की संयुक्त कार्रवाई में तीन टेम्पो एवं चार बाइकों पर लदे माइका को जब्त कर लिया। अवैध खनन में जुटे 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया।कार्रवाई के बाद लौट रहे वनकर्मियों की टीम पर नीरू पहाड़ी के समीप माइका माफियाओं के द्वारा बीच रास्ते में हमला कर माइका लदे एक टेम्पो को जबरन छुड़ा ले गए।
घटना में कुल पांच वनकर्मी घायल हो गए,जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।
क्या है मामला :-
रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि सवैयाटांड़ पंचायत की सपही एवं बसरौन में अवैध खनन कर माइका के परिवहन की गुप्त सूचना मिली। सूचना के सत्यापन के बाद डीएफओ श्रेष्ठ कुमार कृष्ण के निर्देश पर फोरेस्टर रवि रंजन कुमार व धनंजय कुमार के अलावे अन्य वनकर्मियों के अलावे रजौली थाना से पीएसआई रौशन कुमार के साथ सशस्त्र पुलिस के सहयोग से सुबह 4:30 बजे तीन टेम्पो एवं चार बाइकों पर लदे माइका के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
वन विभाग के कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं द्वारा हमले का प्लानिंग की सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार लोगों एवं जब्त वाहनों को लेकर जंगली रास्तों से न ले जाकर कोडरमा के नीरू पहाड़ी के तरफ से जाने का फैसला लिया गया। इसी क्रम में नीरू पहाड़ी के समीप वनकर्मियों की टीम पर माफियाओं द्वारा हमला कर जब्त टेम्पो व बाइक के अलावे गिरफ्तार लोगों को छुड़ाने के उद्देश्य से हमला कर दिया गया। इस दौरान जब्त तीन टेम्पो में से एक टेम्पो को जबरन वनकर्मी समेत जंगल की ओर ले भागे। किन्तु पुलिस की सूझबूझ के कारण वनकर्मी के मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर वन विभाग के चालक मुन्ना कुमार को जंगल से घायल अवस्था मे बरामद किया गया। हमले में वन विभाग के चालक समेत पांच वनकर्मी घायल हो गए,जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
दो टेम्पो व चार बाइक जब्त,6 लोग गिरफ्तार,भेजे गए न्यायिक हिरासत में:-
माइका का अवैध खनन को लेकर वन विभाग द्वारा तीन टेम्पो एवं चार बाइकों को जब्त किया गया था,जिसमें एक टेम्पो को माफिया हमला कर छुड़ा ले गए।वहीं दो टेम्पो एवं चार बाइकों में जेएच12एफ1108,जेएच12एच4962 व जेएच12ई2710 पर लदे लगभग 3.5 क्विंटल माइका को जब्त कर वन परिसर लाया गया । गिरफ्तार 6 लोगों में कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के शिव सागर गांव निवासी महेश कुमार मेहता के पुत्र मनोरंजन कुमार मेहता व आर्गत मेहता के पुत्र रंजित मेहता,तिनतारा गांव निवासी बासुदेव साह के पुत्र तुलसी साह,भेलवा टांड़ गांव निवासी कृष्णलाल मोदी के पुत्र संजय मोदी,मधुवन गांव निवासी महरु यादव के पुत्र राजेन्द्र यादव एवं सिजुआ गांव निवासी बाबूलाल यादव के पुत्र राजेंद्र यादव शामिल है।रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि जब्त माइका एवं वाहनों के अलावे गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार लोगों से जरूरी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button