CrimeState

तेज रफ्तार का कहर , सवारियों से भरी ऑटो को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर – बांदा |

सहजाद अहमद |

तेज़ रफ़्तार का कहर आया सामने, सवारियों से भरी ऑटो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी |

अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया |

इसकी सूचना राहगीरो द्वारा पोली8से को दी गई | राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को एम्बुलेंस से इलाज़ के लिय स्थानीय मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया |

जिसके बाद डॉक्टरों ने जांच के बाद 3 लोगो को मृत घोषित कर दिया तथा एक गंभीर रूप से घायल था जिसका इलाज किया जा रहा है |

बताया जा रहा है की ऑटो पर सभी सवार होकर बिसंडा थाना क्षेत्र के पेस्टा गांव से जा रहे थे |

घटना बाँदा जनपद के गिरवां थाना क्षेत्र के जमरेही गांव की है l घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button