AdministrationState

शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया – नालंदा |

संतोष भारती |

कतरीसराय (नालंदा) जिले में शिक्षा में सुधार व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए नालंदा जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग दो हजार शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बाढ़ तथा मोकामा तथा सुबे के अन्य शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया।

इस संबंध में पीटीईसी बाढ़ के व्याख्याता मृत्यंजय प्रसाद ने बताया कि निदेशक राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के निर्देशानुसार ई -शिक्षा कोष के माध्यम के अनुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा नालंदा के पत्र पर 1 से 5 तक के शिक्षक शिक्षिकाओं को पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया है वहीं वरीय व्याख्याता स्मिता सिन्हा ने बताया कि शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में आए शिक्षक शिक्षिकाओं को छोटे बच्चों को पढ़ाने के पूर्व तरीके रटनंत विद्या से नहीं वल्कि बुनियादी शिक्षा के तहत भाषा तथा गणित को खेल खेल में पढाना है जिससे बच्चों को पढ़ाई-लिखाई बोझ ना लगे और बच्चों में पढ़ने का जिज्ञासा हो। तथा प्रचार्या निशा यादव ने बताया कि प्राइमरी स्कूलों में छोटे छोटे बच्चों को पढ़ाना एक अलग तरह कि चुनौतियों से भरा हुआ है । जो शिक्षा कि बुनियाद होता है। उसी बुनियाद को मजबूती प्रदान करने के लिए एससीईआरटी द्वारा शिक्षकों के बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान तथा सुचना एवं संचार तकनीक के पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न कराया गया है । इस प्रशिक्षण से आने वाले समय में बच्चों में शिक्षा कि रीढ़ की मजबूती प्रदान होगी। इस मौके पर व्याख्याता विश्वनाथ जी, पांडे सर, ठाकुर जी, पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह व्याख्याता, योग शिक्षक ब्रजेश जी, आईसीटी प्रशिक्षक, विकास जी रौनक जी सहित दर्जनों व्याख्याता व कर्मी उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button