Life StyleState

कवियों ने राष्ट्रवाद, संवेदना, सौहार्द और नया साल पर बांधा शमां – नवादा |

हिन्दी मगही साहित्यिक मंच शब्द साधक के तत्वावधान में काव्य कार्यशाला और कवि सम्मेलन का आयोजन
-हसुआ की साहित्यिक गतिविधि और साहित्य़ की दशा-दिशा पर मंथन

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के हसुआ के हिन्दी- मगही साहित्यिक मंच “शब्द साधक” के तत्वावधान में काव्य कार्यशाला और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। नवादा और हसुआ के कवियों ने राष्ट्रवाद, मानवीय संवेदना, नफरत-सौहार्द, भ्रष्टाचार और नया साल पर जमकर फुहार बरसायी।
पांचू गढ़ मंच कार्यालय में हिन्दी मगही के वरिष्ठ कवि दीनबंधु की अध्यक्षता और व्यंग्यकार उदय भारती के संचालन में कवि, साहित्य प्रेमी और अतिथि जुटे । ललित किशोर शर्मा के मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरूआत हुई।
व्यंग्यकार उदय भारती, प्रवीण कुमार पंकज ने नये साल पर कविता सुनायी तो शफीक जानी नादां, दयानंद प्रसाद गुप्ता, नीतेश कूपर, ओंकार कश्यप ने राष्ट्रवाद से समा बांधा।
दीनबंधु, उत्पल भारद्वाज, गौतम कुमार सरगम, रेजा तस्लीम, श्यामसुंदर कुमार, डॉ प्राणेश कुमार पिंकू, शत्रुध्न कुमार ने गीत-गजल सुनाकर वाह-वाही लूटी।
डॉ. सुबोध कुमार, प्रो. शिवेंद्र नारायण सिंह, अमरेंद्र पुष्प, अनिल कुमार, युगल किशोर राम, श्याम सुंदर कुमार, दयानंद कुमार चौरसिया आदि ने मानवीय संवेदना पर काव्य पाठ कर सबको सोचने पर मजबूर किया।
संतोष कुमार रूहानी ने भक्ति गीत से सबका मन मोहा। वरीय शिक्षक नंद किशोर प्रसाद, संजय कुमार आदि ने अपने उद्गार व्यक्त किये।
कवियों को कविता के तत्व को ध्यान में रख गुरू के शरण में जाकर संदेशपरक कविता करने के टिप्स दिये गये। हसुआ की साहित्यिक गतिविधि और साहित्य कि दशा-दिशा पर चर्चा हुई।
अतिथि के रूप में उपस्थित मगही मगध नागरिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस सिंह ने मगही को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के आंदोलन में तन-मन से समर्पित रहने का आह्रवान किया। बड़े नेता और मंत्री तक मांग को पहुंचाने की मुहिम में आगे रहने की अपील की।
सम्मेलन में मेवालाल शर्मा, उपेंद्र पथिक, कमल किशोर सिंह, शंभु शरण शर्मा, प्रमोद कुमार, नरेश कुमार, रामकरण पासवान, पवन कुमार आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन जयनारायण प्रसाद ने किया।
शब्द साधक के बैनर तले हसुआ के साहित्यकार डॉ. मिथिलेश सिन्हा की पुण्यतिथि पर साहित्यिक आयोजन की घोषणा की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button