CrimeState

पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार – नवादा |

गिरफ्तार में दो नाबालिग शामिल

रवीन्द्र नाथ भैया |

नये साल में साइबर अपराधियों के प्रति पुलिस शख्ती बरतने को लेकर कमर कसकर तैयार है। साइबर थाना पुलिस तथा वारिसलीगंज थाना पुलिस ने लगातार छापेमारी अभियान चलाकर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज रही है।
इसी कड़ी में जिले के वारिसलीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के फतहा गांव में छापेमारी कर दो नाबालिग के साथ पांच साइबर अपराधियों को कई मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा गांव स्थित बगीचा में कुछ साइबर अपरधियों के द्वारा ठगी का काम किया जा रहा है, जिसकी जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई। जानकारी बाद एसपी अभिनव धीमन के निर्देश पर वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
तत्पश्चात गठित टीम ने थाना क्षेत्र के फतहा गांव स्थित पैक्स गोदाम के समीप बगीचे में छापेमारी किया । छापेमारी के क्रम में पुलिस ने दो नाबालिग के साथ 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया तथा कई ठग भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 4 एंड्रायड तथा 2 कीपैड मोबाइल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि कोडस फाइनेंस कंपनी से सस्ते व्याज पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। ठगो ने यह भी बताया कि कस्टमर डाटा में अंकित मोबाइल नंबर पर लोगों से सम्पर्क कर लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी का काम करते थे।
गिरफ्तार साइबर ठगो में दो नाबालिग के अलावा शेखपुरा जिला अन्तर्गत शेखपुरा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव निवासी कमलेश प्रसाद का पुत्र रणवीर कुमार, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा गांव निवासी पारसनाथ सिंह का पुत्र गुलशन कुमार तथा मिरबिगहा गांव निवासी कारू तांती का पुत्र सूरज कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष श्री सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार सभी ठगो के अलावा फरार अन्य साइबर अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को ले पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button