
रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर में जाम लगने पर साइड न मिलने पर बदमाशों ने पिता और उनके दो पुत्रों के साथ मारपीट। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल की पहचान सहजपुरा गांव के सुरेंद्र साव और उनके पुत्र राजीव रंजन व सानू राज के रूप में हुई है। मामला देर रात शुक्रवार का है। नगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर बस स्टैंड के निकट जाम में साइड नहीं देने पर पिता पुत्र के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।
बताया जाता है कि सहजपुरा गांव के रहने वाले सुरेंद्र साव, पुत्र राजीव रंजन व सानू राज के साथ मारपीट की गई है। सुरेंद्र साव ने बताया कि अपने बेटे के साथ घर जा रहे थे। इसी दौरान 10 की संख्या में बदमाशों के द्वारा मारपीट की गई।
बीपीएससी की परीक्षा को लेकर लगा था जाम:-
बीपीएससी की परीक्षा को लेकर लम्बी जाम लगी थी। इस दौरान कुछ लोगों के द्वारा जाम में साइड मांगा गया और साइड नहीं मिला तो सीधा गाड़ी से उतर कर गाली गलौज करते हुए मारपीट की। लेकिन कोई भी बचाने के लिए आगे नहीं आया। मारपीट के बाद सभी युवक घटनास्थल से फरार हो गए। फिर अपने परिवार के साथ घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हुए।
इलाज करा कर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात अनि.विजय कुमार को बयान देकर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कहते हैं अधिकारी:-
अधिकारी ने कहा कि आवेदन के आधार मामले की जांच की जाएगी। फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।