कजरी खोटने गए 7 बच्चे नदी में डूबे, गोताखोरों ने 6 को निकाला बाहर – बांदा |
4 की मौत, 1 की तलाश जारी
सहजाद अहमद |
यूपी के बाँदा में नदी में कजरी खोटने गए एक ही परिवार के 4 बच्चों की डूबकर मौत हो गयी l 7 बच्चे नदी में डूब गए जिसमे गोताखोरों ने 6 बच्चों को नदी से बाहर निकाला जिसमे 4 को स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया, वहीं सातवें बच्चे की नदी से निकालने का प्रयास किया जा रहा है l घटना की सूचना पर एसपी-डीएम सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे व घटना की जानकारी ली l
घटना बाँदा जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत मजरा सिंधनकला के गुरगवां गाँव की है जहाँ रछा-बंधन त्योहार के लिए आज सुबह लगभग 9-10 बजे एक युवती सहित 7 बच्चे नदी में कजली खोटने गए थे तभी पैर फिसलने से सातों बच्चे नदी में गिर गए, मौजूद लोगों ने 2 बच्चों को नदी किनारे से सही सलामत बाहर निकाल लिया गया, जिसके बाद नदी में डूबे 5 बच्चों में से 4 को गोताखोरों ने नदी से निकालकर जसपुरा स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया, सातवें बच्चे की तलाश जारी है l इस घटना में 5 वर्षीय सूर्यांश, 8 वर्षीय पुष्पेंद्र, 18 वर्षीय राखी, 14 वर्षीय विजयलक्ष्मी की मौत हो गयी, वही 8 वर्षीय विवेक की तलाश की जा रही है l घटना की जानकारी मिलते ही डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी अंकुर अग्रवाल सहित पुलिस के आला अधिकारी घटना-स्थल पहुँचे वा घटना की जानकारी ली l इस घटना पर बाँदा के पैलानी एसडीएम शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि रछा-बंधन के त्योहार पर लोग कजरी की बुआई करके हैं, आज सूबह 7 बच्चे कजरी त्योहरा मनाने के लिए ज्वार बोने गए थे जिसके बाद नदी में नहा रहे थे, पैर फिसलने से एक बच्चा नदी में गिर गया, उसे बचाने में सभी बच्चे नदी में गिरकर डूब गए, जिसके बाद गोताखोरों द्वारा 2 बच्चों को सही-सलामत बाहर निकाल लिया व 4 बच्चों को कड़ी मसक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया जिनको डॉक्टरों द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया है, सातवें बच्चे की तलाश के लिए जाल डाले जा रहे हैं व गोताखोर भी लगे हैं, जल्द ही बच्चे को निकाल लिया जाएगा l