CrimeState

योजना बना रहे अपराधकर्मी को पुलिस ने धर दबोचा – बेतिया |

सतेन्द्र पाठक |

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया मुफस्सिल थाना को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधकर्मी बेतिया हजारी स्थित सब्जी मंडी मंदिर के पास इकठ्ठा होकर हथियार के साथ अपराध करने की योजना बना रहे है। उक्त सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर -1, बेतिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सूचनाके सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुये बेतिया हजारी स्थित सब्जी मंडी मंदिर के पास घेराबंदी कर 06 अपराधकर्मियों कोगिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से 01 देशी लोडेड पिस्टल, 01 देशी कट्टा, 01 पिस्टल का खाली मैगजीन, 05 जिंदाकारतुस एवं 02 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड सं०-302/24 01.06.2024 धारा-399/402/414 भा०द०वि० एवं 25(1-बी)ए/ 26/35 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अपराधकर्मीं का पहचान हिमांशु कुमार पे०-हिरानन्द झा सा०-बानुछापर झा टोला थाना-बानुछापर, आनंद कुमार पे०-मनोज यादव सा०-गोड़वा टोला थाना-मुप्फसिल, मो0 साहेबजान उफर्फ सीट् पे०-मोहम्मद आलमगीर सा0-नाजनी चौक वार्ड नं0-19 थाना-नगर, कन्हैया कुमार पे०-रामगृही पटेल सा०-बसवरिया पिपल चौक थाना-नगर, बेतिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि अवैध हथियार के साथ 6 अपराधकर्मी गिरफ्तार, मो0 मोजाहिद आलम पे०-स्व0 हसन इमाम सा०-इंदिरा चौक, कोली मुखिया उफ भोली पे०-सकल मुखिया सा०-बानुछापर अहिर टोला थाना-बानुछापर सभी जिला-प०चम्पारण, बेतिया के रूप में हुआ है।

बरामदगी के क्रम में:- देशी लोडेड पिस्टल – 01, देशी कट्टा – 01, जिंदा कारतुस – 05, पिस्टल का खाली मैगजीन – 01, मोटरसाईकिल – 02

छापामारी दल में :- पु०नि० ज्वाला सिह, थानाध्यक्ष मुफस्सिल थाना, विवेक दीप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, बेतिया, पु०अ०नि० राजीव कुमार शर्मा, मुफस्सिल थाना।पु०अ०नि० दुर्गेश कुमार, मुफस्सिल थाना, परिo पु०अ०नि० नितिश कुमार मौर्य, मुफस्सिल थाना, परिoपु०अ0नि० अन्नु कुमारी, मुफस्सिल थाना सहित रिज़र्व गार्ड, मुफस्सिल थाना के सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button