Life StyleNationalState

रक्षा बंधन समारोह मनाया गया – बेतिया |

सतेन्द्र पाठक |

बेतिया। आदर्श कन्या विधालय चनपटिया परिसर में विधालय के छात्र छात्राओं की ओर से रक्षा बंधन समारोह मनाया गया तथा स्कूली छात्राओं ने छात्रों को राखी बांध कर तथा मुंह मिठा कराकर भाईचारा का संदेश दिया। इस अवसर पर हिन्दू परिवार से आने वाली छात्राओं ने मुस्लिम परिवार से आने वाले छात्रों एवं मुस्लिम परिवार से आने वाली छात्राओं ने हिन्दू परिवार के छात्रों को राखी बांध कर और मिठाई खिला कर समाज में एकता एवं भाईचारा का संदेश दिया। आज के समाज में जिस तरह नफरत फैलाया जा रहा है, ऐसे वक्त में विधालय परिवार द्वारा इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करभाईचारा एवं सौहार्द्र का संदेश देना सराहनीय कदम है।

मौके पर विधालय के निदेशक अमृतमा प्रकाश, शिक्षक प्रभु नाथ चौरसिया, बीरेन्द्र चौबे, मिन्टू, सुरभि, ममता, लेखनी, सरिता, तबस्सुम, रीचा, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button