अधिवक्ता कल्याण के लिए हर वक्त तत्पर रहेगा ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन – बेतिया।
सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। मोतिहारी ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन पूर्वी-चंपारण जिला इकाई हर वक्त अधिवक्ता हित में कार्य करने को तत्पर रहेगी। उक्त निर्णय जिला विधिक संघ परिसर स्थित काफी मेमोरियल हॉल में बरिये अधिवक्ता रमाकांत शुक्ला की अध्यक्षता एवं संघ के महासचिव अरुण कुमार सिंह के संचालन मे आयोजित ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के जिला कार्यकारिणी की बैठक मैं लिया गया। बैठक में विगत बैठक से अब तक के किए गए कार्यों का प्रतिवेदन महासचिव अरुण कुमार सिंह के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिस को उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों के उचित सुझाव से अनुमोदित किया गया। बैठक में जिला विधिज्ञ संघ से अधिवक्ता गण के मरणोपरांत राशि 3 लाख से बढ़कर 5 लाख करने, राज्यपाल काउंसिल के द्वारा दिए जा रहे मोनोपरांत राशि 5 लाख से बढ़कर 15 लाख करने, केरल के तर्ज पर युवा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता को भत्ता एवं पेंशन देने, अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने एवं न्याय मित्रों के मानदेय में वृद्धि करने हेतु उचित फोरम पर मांग पत्र समर्पित करने का फैसला लिया गया। बैठक में वर्तमान सत्र का सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक सदस्यों को संगठन से जोड़ने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। बैठक में उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा, राकेश कुमार श्रीवास्तव, जावेद अख्तर, संयुक्त सचिव उमेश कुमार सिंह, मनोज कुमार तिवारी, भीष्म कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह तथा नागेश्वर तिवारी, केशव नाथ तिवारी, अनूप कुमार चौधरी, साबिर अहमद, आशुतोष कुमार मिश्रा, सुमन कुमार मिश्रा, ध्रुव राय ने अपना विचार रखे। अंत में अध्यक्ष महोदय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक सम्पन्न हुई।