रवीन्द्र नाथ भैया |
सरकारी भूमि पर खेल मैदान बनाने को ले दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी । इस दौरान वार्ड पार्षद समेत चार जख्मी हो गये। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें एक की मौत हो गयी।
घटना जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ का है। खेल का मैदान बनाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। घटना को तब अंजाम दिया गया जब कुछ लोग मस्जिद से नमाज पढ़कर वापस लौट रहे थे।
घायलों में वार्ड पार्षद मो. आबिद, मो. रियाज़ व मो. एख्लाक का इलाज चल रहा है जबकि मो. शहजाद की मौत हो गयी। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। गांव में सुरक्षा के मद्देनजर दंडाधिकारी के नेतृत्व पुलिस बल तैनात किया गया है।
पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी के अनुसार गांव में शांति बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल कैंप कर रही है।