Life StyleState
पिता करेंगे पुत्र का धूमधाम से श्राद्धकर्म – नवादा |
रवीन्द्र नाथ भैया |
आमतौर पर पुत्र के असामयिक निधन के बाद श्राद्धकर्म में खानापूर्ति की जाती रही है। लेकिन एक पिता अपने पुत्र का श्राद्धकर्म काफी धूमधाम से करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपने सगे संबंधियों के साथ दोस्तों को आमंत्रित किया है।
जी हां! यहां हम बात कर रहे हैं झारखंड राज्य के झुमरी तिलैया का। अशोक कुमार गुप्ता के पुत्र रितेश कुमार का असामयिक निधन हो गया। सगे संबंधियों ने शोक श्राद्धकर्म करने की सलाह दी जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। उनका मानना है कि जन्म, शादी व मौत बार-बार नहीं मिलता। ऐसे में पुत्र की आत्मा की शांति के लिए श्राद्धकर्म में खानापूर्ति कदापि उचित नहीं।
इसके लिए कल यानी 28 नवंबर से आरंभ होने वाले दशकर्म से लेकर सभी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए सगे संबंधियों के साथ अपने व अपने पुत्र के दोस्तों को आमंत्रित किया है।