Life StyleState

डॉ अनुज का कारवां पहुंच गया नगर के अंसार नगर – नवादा |

कंबल पाकर खुश हुए अल्पसंख्यक समुदाय गरीब- गुरबा

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के मॉडर्न इंगलिश स्कूल एवं लक्ष्य एडुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मोगलाखार ,अंसार नगर के दरिया शाह कब्रिस्तान मैदान में हजारों अल्पसंख्यक समुदाय के वृद्धजनों, महिलाओं में समाजसेवी , शिक्षाविद सह मॉडर्न समूह के अध्यक्ष डॉ अनुज के द्वारा कंबल वितरण किया गया। वर्तमान समय में कंप कंपाती ठंड से आम नागरिक त्राहिमाम हैं।ऐसे कठिन समय में मॉडर्न समूह के द्वारा पिछले 10 दिनों से निरंतर ठंड से राहत के लिए वृद्धजनों, महिलाओं, असहाय लोगों के बीच पहुंचकर कंबल देने का कार्य किया जा रहा है।
मॉडर्न परिवार के द्वारा यह कार्य पिछले 15 वर्षों से निःस्वार्थ भाव से लगातार होते आ रहा है। इस अवसर पर मॉडर्न समूह के निदेशक ने कहा कि हमारी संस्था हमेशा जाति- धर्म से ऊपर हटकर जन कल्याण के लिए पवित्र भावना से काम कर रही हैं, न केवल हम शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं बल्कि सामाजिक कार्यों में भी अपने योगदान देकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। कंबल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मोलाखार वार्ड 25 एवं 27 के अजमत नगर, आजाद नगर, तकिया पर,अफजल नगर, वार्ड 30 के बड़ी दरगाह, वार्ड 40 कमालपुर, अंसार नगर, न्यू अंसार नगर के लगभग 1000 वृद्धजन, महिलाओं, गरीबों एवं असहाय अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मौजूद रहे।


कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद फैज ने कहा कि आज गरीबों के लिए मॉडर्न समूह जो कि समाज कल्याण की भावना के साथ निःस्वार्थ मदद कर रहा है ,उसके लिए पूरा अल्पसंख्यक समाज शुक्रगुजार है। यह नवादा की पहली ऐसी संस्था है, जो कि समाज के वंचित असहाय परिवारों की मदद कर रहा है।
इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर समाजसेवी अलाउद्दीन अंसारी, मोहम्मद मुख्तार, अल्पसंख्यक कांग्रेस के नेता मोहम्मद रिजवान आलम, मोहम्मद चांद खान,अलाउद्दीन, जैमुर कादरी, राबीद हुसैन, लटन अंसारी, जसीमुद्दीन, मोहम्मद जफर ,मोहम्मद मुख्तार खान,विपिन कुमार, दिलीप कुमार अरुण कुमार,सोनू कुमार,अनिरुद्ध कुमार, ईश कुमार, पचाढा़ पंचायत के पूर्व मुखिया महेश कुमार ,संजय कुमार, मनोज कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित मोहम्मद रिजवान आलम ने अंत में डॉ अनुज को धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्तमान समय में आप गरीबों के मसीहा के रूप में कार्य कर रहे हैं। इस तरह से हजारों अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के द्वारा मॉडर्न परिवार के खुशहाली के लिए दुआ की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button