AdministrationEntertainmentLife StyleState

जिला क्रिकेट लीग बी डिवीजन का हुआ अगाज – नवादा |

उद्घाटन मुकाबले में बोलबम क्रिकेट क्लब की आठ विकेट से शानदार जीत
-सदर एसडीपीओ-वन व प्रशिक्षु डीएसपी कौशल कामिनी ने मैच का किया उद्घाटन

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जिले के उच्च विद्यालय कादिरगंज के मैदान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग बी डिवीजन 2024-25 का उद्घाटन रविवार को सदर एसडीपीओ-वन हुलास कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी कौशल कामिनी एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता गोपाल बोहरा ने संयुक्त रूप से किया। सभी अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों को अनुशासन से खेलने एवं इसके फायदे बताएं।
एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि नवादा के खिलाड़ी देश एवं अंतरास्ट्रीय मैदानों पर अपना हुनर दिखा रहे है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोपाल बोहरा ने नवादा में क्रिकेट की मूलभूत समस्याओं पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा को बधाई देते हुए कहा कि मूलभूत समस्याओं के अभाव में भी नवादा में क्रिकेट को बेहतरीन स्तर से आयोजित करवाया जा रहा है। प्रशिक्षु डीएसपी ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन एवं खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उद्घाटन मैच बोलबम क्रिकेट क्लब एवं युवराज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। युवराज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा 28.1 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट हो गई।
युवराज क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान अंकित ने 46, दिलखुश ने 34 रन बनाया, जबकि सूरजभान ने 15 रनों का योगदान दिया। बोलबम क्रिकेट क्लब की ओर से प्रभाकर ने 4 और तमीम इकबाल ने 3 विकेट झटके। 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोलबम क्रिकेट क्लब की टीम महज 19.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से जीत लिया। बल्लेबाजी में हर्षित ने नाबाद 84, कप्तान आदित्य राज ने 17 तथा आदित्य ने 15 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में युवराज क्रिकेट क्लब की ओर से सौरभ और अतुल ने एक-एक विकेट लेने में कामयाब हुए। बोलबम क्रिकेट क्लब के हर्षित की शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड कादिरगंज के थानाध्यक्ष श्रवण कुमार के द्वारा दिया गया।
उद्घाटन मैच में अंपायरिंग की भूमिका में राजेश कुमार तथा श्यामदेव थे, जबकि मैच रेफरी के रूप में अजय कुमार ने अपने दायित्व का निर्वहन किया। वहीं स्कोरर के रूप में पंकज ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। सोमवार का मुकाबला कादिरगंज के मैदान में रजौली क्रिकेट क्लब तथा एमआई क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।
उद्घाटन के मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मनीष गोविंद, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार, पूर्व मुखिया उमेश मल्होत्रा, नवीन कुमार, रितेश कुमार, आनंद मिश्रा, प्रहलाद कुमार, पंकज केसरी, राकेश कुमार, सुभाष प्रसाद तथा रोशन कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button