सस्टेनेबल विलेज डेवलपमेंट पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में परिचर्चा – नवादा ।
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में सस्टेनेबल विलेज डेवलपमेन्ट के संदर्भ में 10 पंचायतों की मुखिया प्रतिनिधियों के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया ।
उन्होंने क्षेत्र विकास योजना से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र विकास योजना एक ऐसी योजना है, जिसके अन्तर्गत सार्वजनिक उपयोगिता, सड़कों, पार्कोें एवं उद्यानों, सामाजिक सुविधाओं, कमजोर वर्ग के लिए आवास, विशेष सार्वजनिक परियोजनाओं आदि के लिए भूमि को योजनाबद्ध तरीके से एकसाथ विकसित किया जाता है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना हेतु भूमि साशकीय/अर्द्धशासकीय संस्था/निजी भूमि मालिकों से भूमि ली जाती है तथा सार्वजनिक उपयोगिताओं के लिए भूमि का आवंटित कर बचे हुए भूमि को अनुपातिक हिस्सा में भूमि मालिकों को अंतिम भू-खंड या पुनर्गठित भू-खंड के रूप में वापस कर दिया जाता है।
इस योजना से सुनियोजित विकास किया जा सकता है। गॉव के विस्तार के लिए विकास योग्य भूमि बनाने का अवसर प्राप्त किया जा सकता है। किफायती आवासों का प्रावधान भी किया जा सकता है।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पाण्डेय, जिला भूअर्जन पदाधिकारी धीरज कुमार सिन्हा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।