रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के नेशनल हाईवे 20 पर नगर थाना क्षेत्र के कौशल यादव पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से बाइक सवार दो अज्ञात युवकों की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि बाइक की गति इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनों शवों की पहचान नहीं हो पा रही है। शवों को पहचान के लिए सुरक्षित सदर अस्पताल शीतगृह में रखा गया है।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है। अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।