रोह अंचल अधिकारी, राजस्व पदाधिकारी सहित कई के विरूद्ध अदालत में परिवाद दायर – नवादा ।
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के पचम्बा गॉव निवासी मो0 आलम सिद्दकी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद पत्र संख्या-1422/24 दायर किया है। दायर परिवाद में फर्जी व्यक्ति के द्वारा भूमि विक्रय किये जाने तथा उक्त भूमि का दाखिल खारिज स्वीकृति प्रदान किये जाने का आरोप है। परिवाद में भूमि विक्रेता रोह निवासी मो0 सब्बीर अहमद, शमीमा खातुन, नसीमा खातुन, रजिया सुल्ताना क्रेता एरूरी गॉव निवासी माहतो चन्द्रेश्वर, रोह निवासी मुन्नी देवी, काजल कुमारी, रजनी कुमारी, पहचानकर्ता शमसेर हुसैन, अंचल अधिकारी मनीष कुमार तथा राजस्व पदाधिकारी गुलशन कुमार को अभियुक्त बनाया गया है। परिवादपत्र के अनुसार रोह स्थित नया खाता संख्या-99 अंतर्गत नया खेसरा संख्या-5685 का नया सर्वे खतियान मो0 आलम सिद्दकी के पिता मो0 इदरीष के नाम दर्ज है। विक्रेतागण ने फर्जी रूप से मो0 इदरीष का वारसान बन कर शिकायतकर्ता की भूमि को विभिन्न विक्रय विलेख के द्वारा विक्रय कर दिया। शिकायतकर्ता ने जानकारी उपरांत अंचल अधिकारी के समक्ष आपत्ति दर्ज कराया किन्तु अंचल अधिकारी क्रेतागण के मेल में आकर दाखिल खारिज स्वीकृति प्रदान कर दिया।
अदालत ने परिवादपत्र के नामित अभियुक्तों को नोटिस निर्गत करने का आदेश जारी किया है।