Life StyleState

मकर संक्रांति के मद्देनजर दूध-दही की मांग बढ़ी, बुकिंग शुरू – नवादा |

14 जनवरी को मनाया जायेगा मकर संक्रांति

रवीन्द्र नाथ भैया |

मकर संक्रांति को बाजारों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में दूध, दही, मटर छीमी, फूलगोभी आदि की मांग बढ़ गयी है। लोग दूध-दही की बुकिंग करना शुरू कर दिया है।
नगर समेत रजौली हसुआ, वारिसलीगंज , अकबरपुर, गोविंदपुर, फतेहपुर मोड़, नेमदारगंज बाजार, अकबरपुर चौक व अंदर बाजार स्थित दूध के काउंटर पर बुकिंग के लिए लोग पहुंच रहे है। इसके साथ ही मकर संक्रांति को ले तिलकुट, चूड़ा, गुड़ से संबंधित दुकानें सज गयी हैं। सामान की बिक्री में तेजी आ रही है।
मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जायेगा। पर्व के नजदीक आते ही इससे संबंधित सामान की दुकानें सज गयी है। विभिन्न स्वादों वाले तिलकुट की सुगंध से बाजार पट गया है।
फल व ठेले लगाकर कारोबार करने वाले भी फायदेमंद कारोबार होने के कारण मकर संक्रांति का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
नगर के स्टेशन रोड गया तिलकुट भंडार, पुरानी बाजार, मेन रोड,हसुआ बाजार दरबार चौक, अकबरपुर चौक, मेन बाजार में सीजन संदेश तिलकुट भंडार, फतेहपुर मोड, नेमदारगंज बाजार में दुकानें सजकर तैयार हैं। बाजार में चूड़ा, गुड़ समेत कई खाद्य सामग्री उपलब्ध है। खाद्य सामग्री खुले के साथ ही सुविधा के लिए छोटे-बड़े पैकेटों में भी इसकी पैकिंग की गयी है। दुकानदार सीजन संदेश तिलकुट भंडार के संचालक चितरंजन कुमार उर्फ कारू ने बताया कि अभी तो बाजार अपने चरम पर नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति में सुधार आयेगी। बावजूद बाजार के लोग खरीदारी कर रहे हैं । दिसंबर से शुरू यह व्यवसाय मकर संक्रांति के बाद पूरे जनवरी तक रहता है। ‌
ग्रामीण क्षेत्रों के लोग टाल क्षेत्र में निवास करने वाले सगे संबंधियों के यहां चुड़ा- तिलकुट भेजने आरंभ कर दिया है। बदले में दही आने का इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button