रवि रंजन ।
नालंदा जिला में साल के आखिरी दिन मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने लाश गिरा दी। घटना तेल्हाड़ा थाना इलाके में हुई। मृतक जहानाबाद जिला के ओखरी थाना क्षेत्र के पिरोजा गांव निवासी 40 वर्षीय रंजीत कुमार थे। तेल्हाड़ा स्थित दुकान बंद कर युवक बाइक से जहानाबाद लौट रहे थे। उसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने केला बिगहा गांव के बंद पेट्रोल पंप के पास हत्याकांड को अंजाम दिया।
घटना की सूचना पाकर एसपी समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। दुकानदार की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई। पत्नी ने भैंसुर को आरोपित कर केस का आवेदन दिया है। जिसमें घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया है। पूर्व में भी भाई ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या का प्रयास किया था।
पुलिस कप्तान भारत सोनी ने बताया कि सगे भाई ने भूमि विवाद में घटना को अंजाम दिया। पत्नी के बयान पर केस दर्ज कर, पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम साक्ष्य एकत्र कर, उसे जांच को ले गई। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।