PoliticalState

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला अम्बेडकर सम्मान जुलूस – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

कांग्रेसियों ने अंबेडकर सम्मान जुलूस निकालकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह से इस्तीफा का मांग किया।
जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह की अध्यक्षता में सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव को उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके तैल चित्र पर फूल माला अर्पण कर के कार्यक्रम का विस्तार करते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान जुलूस निकाला ।
सम्मान जुलूस जिला कार्यालय से होते हुए भगत सिंह चौक होते हुए नगर थाना से बाबा भीमराव अंबेडकर मूर्ति पर फूल माला चढ़ाकर कार्यक्रम को समाप्त किया गया ।
श्री सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि
अमित शाह ने राज्यसभा में अंबेडकर का नाम कई बार लेकर उपहास के अंदाज में कहा कि अंबेडकर का नाम लेना इन दिनों फ़ैशन हो गया है।. वे यहीं नहीं रुके।उन्होंने आगे कहा कि यदि इतनी बार अंबेडकर की जगह भगवान का नाम ये लोग लेंगे तो जीवन सुधर जाएगा।
अमित शाह ने यह बयान अनायास या बिना सोचे समझे नहीं दिया।
यह वक्तव्य तो भाजपा/ संघ की पूरी सोच एवं आइडियोलॉजी है। संघ या भाजपा न तो संविधान में विश्वास रखती है न बाबा साहेब के प्रति उसके मन में आदर भाव है। अंबेडकर के संघर्ष ने न सिर्फ दलितों वंचितों को उनका हक दिलाने में अहम भूमिका निभाई बल्कि उन्हें राजनीति की मुख्य धारा में ला दिया। यह बात न तो संघ को पचती है और न पूर्व के जनसंघ और वर्तमान की भाजपा को स्वीकार्य है। यही कारण है कि दलितों वंचितों को अपना अनुयायी बनाने के लिए धर्माधारित राजनीति को पिछले तीन दशक से आगे बढ़ाया जाता रहा है।
अब अंबेडकर के सामने भगवान को खड़ा कर अंबेडकर को समाप्त करने की कोशिश शुरू हो गई है।
देश के चिंतनशील समाज तथा दलितों वंचितों को मोदी शाह की इस कोशिश को नाकाम करने के लिए संगठित होकर विरोध करना होगा।
संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने अमित शाह के इस कृत्य का सामुहिक विरोध किया है। सम्मान जुलूस में सम्मिलित रहे पूर्ब कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, पूर्ब कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, जागेश्वर पासवान ,अक्षय कुमार उर्फ गोरेलाल सिंह, रजौली प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरी, अंजनी कुमार पप्पू प्रोफेसर प्रदेश सचिव सेवा दल, एजाज अली मुन्ना, विनोद कुमार पप्पू ,गायत्री देवी , नीरज पासवान, मुकेश कुमार अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष , नवलेश कुमार पकरी वर्मा प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार ,सत्येंद्र कुमार वारिसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष, रंजीत कुमार, अरुण कुमार, भूषण सिंह, मनोज यादव, रोशन कुमार, मिथिलेश कुमार, उमेश प्रसाद, सुबोध कुमार ,रजनीकांत दीक्षित, मनीष कुमार इंटेक्स जिला अध्यक्ष नवादा, संजय कुमार, बबलू कुमार इमरान फरहत ,िंटू कुमार चौहान , सकलदेव सिंह प्रखंड अध्यक्ष काशीचक, प्रवीण कुमार ,संजय प्रसाद, अरुण कुमार ,मोहम्मद इकबाल अहमद ,मोहन चौधरी ,ड्रोन प्रसाद नगर अध्यक्ष वारसलीगंज, राकेश कुमार सिमरी ,शैलेंद्र कुमार ,गणेश सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी फकरु अली अहमद, रामाशीष कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button