CrimeState

दुकान में चोरी की घटित घटना पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु दिया आवेदन – बेतिया |

संतोष पाठक | 

बेतिया। विगत रात्री घटित घटना को लेकर प्राथमिकी हेतु दिए आवेदन में उल्लेखित हैं कि मैं अमर कान्त प्रसाद, पिता-रामधनी प्रसाद,ग्राम+- पोस्ट-बरवत सेना, थाना-मुपफसिल, बेतिया जिला-पश्चिम चम्पारण का स्थायी निवासी हूँ। माही खाद एवंबीज़ भंडार जो बेतिया-अरेराज रोड में बरवत सेना चौक पर अवरस्थित है। जिसका संचालन मेरे एवं एक सहयोगीकर्मी के द्वारा किया जाता है । उक्त दुकान में मैं प्रतिदिन की भाँति एक सहयोगी कर्मी के साथ आज दिनाक-2211.2024 को सुबह – 0700 बजे दुकान खोला तो पता चला कि दुकान में रात्रि में अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर लीगई है। चोरी पीछे से सीढ़ी लगाकर दुकान के ऊपर चढ़कर एलबेस्टेस तोडकर दुकान के अंदर घुसा गया है औरपीछे के दरवाजे को लाईन का प्रयोग कर बेल्डिंग मशीन से ताला वाला कुंडी तोड़ा गया है और उसी दरवाजे सेदुकान में रखे गए विभिन्न कम्पनी श्री राम कम्परनी, सीडटेक कम्पनी, पायोनियर कम्पनी, क्रिस्टल कम्पनी, नेशनलकम्पनी, जीएस०एम० एवं अन्य कम्पनी के गेहू के बीज, जई के बीज, मटर के बीज, चंसूर के बीज, तोरी के बीज,धनिया की बीज, पालक के बीज, मूली के बीज़ एवं बकला के बीज़ एवं अन्य बीज के साथ-साथ इनेरा बॉयोफ्टिलाईजरकम्पनी के फायरो एमजी खाद की चोरी अधिक मात्रा में कर ली गई है। इसके अतिरिक्त गले में रखे गए नगदरूपये, ऑरिजनल जीएसटी बिल, दुकान अनुज्ञप्ति / कम्पनी डीलरशीप की कागजात सहित अन्य आवश्यक कागजात,डिजिटल वेट मशीन एवं कम्प्यूटर मशीन, प्रिंटर सहित एवं इन्वॉटर, बैट्री की चोरी कर ली गई है। उक्त सभी कावास्तविक कीमत लगभग लाखों रूपये है।

विदित हो कि बरवत सेना चौक पर कई दुकानों में चोरी की घटना आए दिन रात्रि में घटित हो रहीहै। जिसके कारण हम सभी दुकानदार डरे और सहमे हाए है। उक्त अज्ञात चोरी की घटना से चोरों का मनोबलबढ़ता जा रहा है और घटनाएं घटित हो रही है।

आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हए आवश्यक कानुनी कार्रवाई करनेकी कृपा की जाय । साथ ही चोरी की घटना से निजात पाने हेतु आयश्यक अग्रेतर कार्रवाई करने की मांग की गया हैं। ताकि हम सुलभ रूप से दुकान का संचालन कर सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button