सतेंद्र पाठक ।
बेतिया। गुप्त सूचना मिली कि उतर प्रदेश से दियारा के रास्ते एक पिकअप तथा एक ट्रेक्टर से भारी मात्रा में अवैध शराब आ रही है जो पुजहा पिपा पुल से होकर बेतिया की ओर जाने वाली है। उक्त सुचना के सत्यापन एवं छापामारी हेतु प्रभारी थानाध्यक्ष, श्रीनगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिन्द्रा पिकअप के डाला में बने तहखाना से 587.52 लीटर विदेशी शराब तथा एक EICHER 380 ट्रेक्टर से 898.56 लीटर जिसकी कुल मात्रा 1486.08 लीटर शराब बरामद की गई। इसके साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में श्रीनगर थाना काण्ड संख्या – 159 / 23, 26 / 11 / 23 धारा -272 / 273 / 420 / 467/468 / 471 / 34 भा० द० वि० एवं 30 (ए) बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधि० 2018 दर्ज की गयी।