कोलकाता के डॉ की बलात्कार के बाद हत्या के विरोध में नालंदा ज़िला IMA tatha इनरव्हील क्लब के बैनर तले कैंडिल मार्च निकाला गया – बिहार शरीफ ।
रवि रंजन ।
कोलकाता के डॉ की बलात्कार के बाद हत्या के विरोध में नालंदा ज़िला IMA tatha इनरव्हील क्लब के बैनर तले कैंडिल मार्च निकाला गया । मेडिकल कॉलेज कोलकाता के डॉक्टर मौमिता देवनाथ की जघन्य एवं बर्बरतापूर्ण हत्या के विरोध में IMA भवन से अस्पताल चौराहा तक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च IMA तथा इनरव्हील क्लब नालंदा द्वारा निकाला गया । जिसमें शामिल शहर के चिकित्सक डॉ वीरेंद्र प्रसाद चर्म रोग विशेषज्ञ IMA अध्यक्ष , डॉ अशोक कुमार आईएमए सचिव , डॉ अभिषेक कुमार आई एम ए कोषाध्यक्ष, एवं डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉक्टर सुनील कुमार , डॉ सुजीत कुमार , डॉ सुनीति सिन्हा , डॉ ममता कौशांबी , डॉ अवधेश कुमार , डॉ जवाहर लाल , डॉ अजय कुमार , डॉ शिल्पा , डॉ प्रीति रंजना , डॉक्टर एम हयात , डॉ नरेंद्र कुमार सिंह , डॉ अनीता सिंह , डॉ अभिषेक कुमार , डॉ अमरदीप नारायण , डॉ रश्मि नारायण , डॉ दयानंद , डॉ अजय कुमार सिंह , डॉ सरफराज आलम , डॉ अमरेंद्र कुमार , रूबी सिंह ( अध्यछ इनरव्हील क्लब ) सहित जिले के करीब 250 चिकित्सक शामिल हुए जिनकी प्रमुख मांगे हैं कि अपराधी को फांसी की सजा जल्द से जल्द मिले और एक *मजबूत मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट* लागू किया जाए जिससे इस प्रकार के जघन्य घटना का पुनरावृत्ति ना हो