AdministrationLife StylePoliticalState

अकबरपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बारह पैक्सों में कौन जीता – नवादा ।

रविन्द्र नाथ भैया ।
अकबरपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बारह पैक्सों के अबतक हुये मतगणना में
तेयार से जिला पार्षद लल्लू यादव नया व पचगांवा से पूर्व अध्यक्ष गौतम कुमार के साथ गोविन्द बिगहा से नये छोटे लाल सिंह अध्यक्ष, पचरूखी पैक्स से बदलाव में पूर्व के सुनील कुमार को पराजित कर पप्पु निर्वाचित घोषित किये गये , पांती पैक्स अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष की पत्नी कांति देवी 810 मतों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की हैं। परतोकरहरी पैक्स के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार अपनी विरासत बचाने में सफल रहे हैं। पैजुना पैक्स अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार ने पूर्व अध्यक्ष को बाहर का रास्ता दिखाया जबकि बकसंडा पैक्स अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष चंचला देवी अपनी सीट बचाने में सफल रही।
बलिया बुजुर्ग पैक्स अध्यक्ष पद पर लगातार तीन बार जीत का परचम लहराने वाले पूर्व अध्यक्ष राजीव कुमार बाबी को पत्रकार राकेश कुमार उर्फ तालो ने 103 मतों से पराजित कर दिया।
बुधुआ पैक्स से पूर्व अध्यक्ष सह मुखिया रामस्वरूप यादव 25 मतों से विजयी घोषित किये गये हैं। भनैल लोदीपुर पैक्स अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष मनीष कुमार विजयी घोषित किये गये हैं।
माखर पैक्स अध्यक्ष पद पर रुबी देवी 500 मतों से विजयी घोषित की गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button