Life StyleState

विद्युत स्पर्शाघात से एक की मौत,दो जख्मी – नवादा ।

रवीन्द्र नाथ भैया ।

जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 24 के विशनपुर में विद्युत स्पर्शाघात से युवती की मौत हो गयी जबकि पिता व वहन गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व वहां से पावापुरी बिम्स स्थानांतरित किया गया है।
बताया जाता है कि गोरेलाल घर में काम कर रहा था। इस क्रम में घर में अर्थिंग की चपेट में आ गया। पिता को करंट लगते देख दोनों पुत्री सिंपी व पिंकी बचाव में दौड़ पड़ी, लेकिन वह भी चपेट में आ गयी। स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
चिकित्सक ने सिंपी 25 को मृत घोषित कर दिया जबकि गोरेलाल व पिंकी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी बिम्स स्थानांतरित कर दिया।

Ularslot

slot gacor 2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button