समाधान शिविर में कुल 1363 आवेदन प्राप्त हुए सोनपुर प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने भवन निर्माण किया मांग – धमदाहा / पुर्णिया ।
संतोष ।
सामाधान शिविर में ठाढ़ी राजो पंचायत के सोनपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय सोनारपुर के दर्जनों की संख्या में छात्र भवन निर्माण की मांग को लेकर पहुंचे थे। मंत्री लेसी सिंह ने सभी छात्र से मिलें। उन्होंने बताया की पुर्व में विद्यालय को जमीन अधिग्रहण नहीं जिसके कारण मध्य विद्यालय कन्या हरिजन में समायोजन किया गया है। वर्तमान में विद्यालय को जमीन आवंटित किया गया है बहुत जल्द ही विद्यालय का भवन निर्माण के लिए शिक्षा मंत्री से बात कर भवन निर्माण कार्य करने करने का कार्य की जाऐगी। अश्वासन के बाद सभी छात्र ने वापस गए। राजकीय महाविद्यालय संझाघाट सामाधान शिविर में कुल 1363 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से बिजली विभाग के 15 एवंआवेदन का निष्पादन किया गया। मंत्री लेसी सिंह के द्वारा संझाधाट डिग्री कॉलेज में आयोजित समाधान शिविर में सबसे ज़्यादा खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग में कुल 712 आवेदन प्राप्त हुए,तो राजस्व विभाग में 391 आवेदन प्राप्त हुए,मनरेगा में 35, शिक्षा विभाग में 2, स्वास्थ्य में 2 आवास योजना 85, पेंशन योजना में 37 बिजली 47, पीएचडी विभाग में 6, कृषि में 11, पंचायती राज में 7, सहकारिता विभाग में 1 कल्याण में 7, श्रम विभाग में 7 साथ ही मौक़े पर मंत्री के द्वारा तीन दिव्यांग जनों को ससंचालित ट्रॉय साइकिल का वितरण भी किया गया । समाधान शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चार स्टाॅल लगया गया था ।जिसमें आयुष्मान कार्ड के ,जेनरल ओ पी डी जिसमें महिला चिकित्सक व पुरूष चिकित्सक डॉक्टर मनोज कुमार, डाक्टर मनीष मित्रा डाक्टर रियाज उद्दीन डाक्टर हुमा प्रवीण डाक्टर श्वेता कुमारी सभी लोगो का स्वास्थ्य जांच के उपरांत दवाई आयुष्मान कार्ड बनाया गया ।