बुनियाद केंद्र राजगीर में 78वां स्वतंत्रता दिवस केंद्र प्रबंधक अमानुल्लाह अतहर द्वारा झंडा तोलन किया गया – नालंदा ।
रवि रंजन ।
राजगीर : बुनियाद केंद्र राजगीर में 78वां स्वतंत्रता दिवस केंद्र प्रबंधक अमानुल्लाह अतहर द्वारा झंडा तोलन किया गया झंडा तोलन के उपरांत स्कूली बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय गान गया एवं कविता प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता कराए गए जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया ।
इस अवसर पर राजगीर बाजार स्कूल के शिक्षक ओमकार रश्मि कुमारी एवं बुनियाद केंद्र कर्मी सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट रिंकू सिंह फिजियोथैरेपिस्ट डोल्यम सुचेता कैसे प्रबंधक पिंकी रानी अकाउंटेंट प्रियंका कुमारी उपस्थित थी लाभार्थियों में संगीता देवी वृद्धिजन के उपा अध्यक्ष भी उपस्थित थे इस मौके पर केंद्र प्रबंधक के द्वारा हमारे पूर्वजोन पर की गई अत्याचार और बलिदान की चर्चा की गई एवं वीरता की व्याख्या की गई साथी 78 वर्ष में क्या-क्या क्या पाया और क्या खोया हुआ बच्चे को बताया गया साथ ही भ्रष्टाचार और नशा मुक्त रहने की सलाह बच्चों को दी गई