CrimeState

चाल धसने से 3 मजदूरू की मौत, 2 जख्मी – नवादा |

पुलिस के पहुंचने से पूर्व शव को किया गायब

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत में माइका के अवैध खनन के दौरान मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस प्रशासन व वन विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बनकर पंचायत में हो रहे अवैध खनन का तमाशा देख रही है। ताजा मामला रविवार की सुबह सवैयाटांड़ पंचायत की कड़रूआ माइंस की है। माइका उत्खनन करने के दौरान चाल धंसने से तीन मजदूरों की मौत व दो के घायल होने की सूचना है।
वैसे यह पता नहीं चल सका है कि घटना में कितने महिला व पुरुष शामिल हैं। घटना के बाद रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। लेकिन खबर लिखे जाने तक न तो शव की बरामदगी हो पाई और न ही घायल लोगों की पहचान की जा सकी है । अभ्रक माइका माफिया पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव व घायलों को गायब कर चुके थे।जिसके कारण पुलिस देर शाम तक खाक छानती रही।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कड़रूआ माइंस का संचालन सिमरातरी गांव के महेंद्र तुरिया के द्वारा कराया जा रहा था। थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत की गिरगी गांव के मजदूर खनन का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक चाल धंस गई और तीन लोगों की मौत व दो लोगों की बुरी तरह से जख्मी होने की सूचना मिली। घटना के बाद पूरे माईका खनन माफियाओं में खलबली मच गई। वैसे माफियाओं का सूचना तंत्र इतना मजबूत है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही मृतकों के शव को जंगलों में ले भागे और घायलों को रांची के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करा रहे हैं।
दिन के उजाले में जिलेटिन व डेटोनेटर का उपयोग कर धड़ल्ले से होता है ब्लास्टिंग:-
सवैयाटांड़ पंचायत की शारदा, कड़रुआ, सेठवा और फगुनी समेत दर्जनों माइका खदान पर दर्जनों खनन माफियाओं द्वारा दिन के उजाले में ही जिलेटिन और डेटोनेटर की मदद से ब्लास्टिंग कर बेरोकटोक माइका खनन किया जा रहा है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने माइका माइंस से खून के धब्बे देखे हैं। साथ ही ब्लास्टिंग में प्रयुक्त होने वाले स्विच बोर्ड व सोलर पैनल को बरामद किया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन ब्लास्टिंग होती है, जिसकी खबर सपही स्थित चेक नाका पर मौजूद वनकर्मियों को है। ब्लास्टिंग के कारण मजदूरों एवं ग्रामीणों के जान-माल को नुकसान पहुंचते रहता है। बड़ी घटनाओं के बाद वन विभाग व पुलिस कुम्भकर्णी निद्रा से जागती है एवं कार्रवाई कर अपने कर्तव्यों की इति श्री कर लेती है।
कहते हैं पदाधिकारी:-
इस बाबत अपर थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार ने बताया कि एक मजदूर की मौत व दो मजदूरों के घायल होने की सूचना मिली है। सूचना के आलोक में माइंस व मजदूरों के परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। माइंस से कुछ सामग्री जब्त किया गया है। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button