रवीन्द्र नाथ भैया ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवादा में लाठी-डंडे से पीटकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई । घटना जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के देवनगढ़ पंचायत की भोरमबाग गांव की है।
आपसी विवाद में एक परिवार के बीच तू-तू मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर लाठी डंडे चलने लगे। इस दौरान युवक की लाठी डंडों से बेरहमी से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया ।
मृतक कौआकोल थाना क्षेत्र के भोरमबाग गांव का शिशु पाल यादव है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
मृतक के परिजनों ने अपने ही पटेदार राजेंद्र यादव पर लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। विवाद को देख बीच बचाव करने आए मां और पिता भोला यादव घायल बताए जाते है जिनका उपचार स्थानीय अस्पताल में जारी है।
पुलिस मामले की जांच और हत्यारे की तलाश में जुटी है। घटना के बाद मृतक के घर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।