AdministrationState

18-19 वर्ष पूर्ण कर चुके युवक-युवतियां एवं छुटे हुए व्यक्ति विशेष अभियान दिवस का लाभ लें और मतदाता सूची में दर्ज कराएं अपना नाम – बेतिया ।

02 एवं 03 दिसंबर को भी विशेष अभियान दिवस,

जिले के सभी मतदान केंद्रों पर प्रारूप 6, 7, 8 एवं निर्वाचक सूची के साथ बीएलओ रहेंगे उपस्थित,

सतेंद्र पाठक ।

बेतिया। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देश के आलोक में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 के सफल क्रियान्वयन एवं अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 28 अक्टूबर 2023 (शनिवार), 29 अक्टूबर 2023 (रविवार), 25 नवंबर 2023 (शनिवार) एवं 26 नवंबर 2023 (रविवार) को विशेष अभियान दिवस के रूप में निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि पुनः समीक्षोपरान्त पूर्व में घोषित विशेष अभियान दिवस के अतिरिक्त 02 दिसम्बर 2023 (शनिवार) एवं 03 दिसम्बर 2023 (रविवार) को विशेष अभियान दिवस के रूप में आहूत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी इस हेतु सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर लेंगे एवं सफलतापूर्वक विशेष अभियान दिवस सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि उक्त निर्धारित विशेष अभियान दिवस के दिन सभी बी.एल.ओ. को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर प्रारूप 6, 7, 8 एवं निर्वाचक सूची के साथ उपस्थित होने हेतु निदेशित करेंगे। साथ ही अभियान दिवस के दिन प्राप्त सभी दावा/आपत्तियों से संबंधित समेकित प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में अगले दिन पूर्वाह्न 11ः00 बजे तक ई-मेल/विशेषदूत के माध्यम से जिला निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विशेष अभियान दिवस के दिन सम्बंधित मतदान केन्द्र का निरीक्षण करेंगें। साथ ही फोटोग्राफी करते हुए अद्योहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें । विशेष अभियान दिवस के दिन वैसे बी0एल0ओ0 जो मतदान केन्द्र पर अनुपस्थित पाये जाते है उनके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए अद्योहस्ताक्षरी को सूचित करेगें ।

इस अवसर पर एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button