Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
Life StyleNationalState

देश में एक राष्ट्रीय मीडिया नीति लागू कराने के लिए हम कृतसंकल्पित हैं : संजय सिंह – नई दिल्ली ।

*कॉन्स्टिच्युशन क्लब नई दिल्ली के स्पीकर हॉल में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन धूमधाम से हुआ संपन्न*

*भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ तथा प्रेस क्लब ऑफ इंडिया मिलकर केन्द्र सरकार से एक राष्ट्रीय मीडिया नीति लागू करने की करेंगे मांग*

*देश के सभी राज्यों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने सहित विभिन्न प्रस्ताव किए गए पारित*

रवि रंजन ।

 नई दिल्ली : भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ का विगत 22 नवंबर को कॉन्स्टिच्युशन क्लब नई दिल्ली के स्पीकर हॉल में राष्ट्रीय अधिवेशन पूरे देश से जुटे पत्रकारों की उपस्थिति में धूमधाम से संपन्न हुआ। अधिवेशन में “मोदी विजन : डेवलप्ड इंडिया – 2047” विषय पर परिचर्चा, पत्रकारों के विभिन्न समस्याओं और उनके निराकरण के लिए अनेक प्रस्ताव पारित करने के साथ-साथ साहित्य, कला, चिकित्सा, समाजसेवा में महत्वपूर्ण कार्य करने तथा पत्रकारिता में विशिष्ट उपलब्धियों हेतु सैकड़ों लोगों एवं पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर एवं शॉल तथा गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त पूर्व थलसेनाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, प्रोफेसर डॉ सुधीर सिंह, दिल्ली यूनिवर्सिटी तथा प्रो टी के सिंह, डायरेक्टर आईआईटी पटना मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना डॉ प्रभा दुबे ने गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित पत्रकारों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात बीएसपीएस के छत्तीसगढ़ ईकाई के पूर्व अध्यक्ष नीतिश चौबे की हृदयाघात से हुई आकस्मिक निधन पर उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। समारोह को संबोधित करते हुए भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने में स्व नीतिन चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका थी। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को पत्रकारों के सहयोग के बिना साकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि बचपन से ही हवाई चप्पल, पाजामा तथा लम्बा कुर्ता पहने पत्रकार उनके आदर्श हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि वे पत्रकारों की हर समस्या को हल करने के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की स्थापना और उसके उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि बीएसपीएस प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के साथ मिलकर देश में एक राष्ट्रीय मीडिया नीति लागू कराने के लिए ठोस कदम उठाने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी के साथ उनकी विस्तार से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ राष्ट्रीय मीडिया नीति लागू कराने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि बीएसपीएस ने छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराया है और इसी तर्ज पर समूचे देश एवं सभी राज्यों में यह कानून लागू कराना है।

अधिवेशन में दिल्ली तथा देश के विभिन्न राज्यों से आए पत्रकार साथियों की उपस्थिति में पत्रकारों के हित में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए —
प्रस्ताव 1.पत्रकारों को रेलवे में रियायती दरों पर रेलवे टिकट मिले जैसे पूर्व में मिलता रहा है।

प्रस्ताव 2. बुजुर्ग वह असहाय पत्रकारों को सरकार की ओर से अनुदान अथवा हर माह पेंशन मिले।

प्रस्ताव नंबर 3. पत्रकारों को अपने समाचार पत्रों अथवा यूट्यूब चैनलों को चलाने के लिए सरकारी बैंकों से कम ब्याज पर ऋण मिले।

प्रस्ताव नंबर 4. भारत के सभी टोल टैक्स केन्द्रों पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल टैक्स से राहत मिले क्योंकि पत्रकारों को काफी स्थानों पर कवरिंग के लिए जाना पड़ता है और टोल टैक्स बहुत महंगा पड़ता है।

प्रस्ताव नंबर 5. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर जरूरतमंद पत्रकार को सरकारी आवास सरकार द्वारा मिलना चाहिए जैसा अन्य लोगों को सरकार दे रही है।

प्रस्ताव संख्या 6. राष्ट्रीय स्तर पर 50 करोड़ के अनुदान से एक राष्ट्रीय पत्रकार कोष की स्थापना हो जिसमें पत्रकार की दुर्घटना, हत्या, कार्य के दौरान अकाल मृत्यु पर एक करोड़ का अनुदान उस मृतक पत्रकार के परिवार को दिया जाए और एक सरकारी नौकरी भी दी जाए। सभी पत्रकार मित्रों ने इस प्रस्ताव को पूरा कराने के लिए संकल्प व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राज्य इकाइयों के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों को राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राजा शूलपाणि सिंह तथा महासचिव जीतेन्द्र पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया गया। तमिलनाडु के अध्यक्ष सगाईराज, बिहार के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह, झारखंड के अध्यक्ष डॉ अजय ओझा, राजस्थान के अध्यक्ष राकेश मीणा, महाराष्ट्र के अध्यक्ष वी के दुबे, राष्ट्रीय सचिव संतोष पाठक सहित पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तराखंड ईकाई के राज्याध्यक्षों सहित दर्जनों पत्रकार साथियों को सम्मानित किया गया। दिल्ली के विभिन्न चैनलों और प्रिंट मीडिया के पत्रकार साथियों ने बताया कि संजय सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पत्रकारिता के मुद्दे पर इस तरह का पहला भव्य समारोह देखने को मिला है। कॉन्स्टिच्युशन क्लब का स्पीकर हॉल खचाखच भरा हुआ था और कुर्सियां नहीं मिलने के बावजूद हॉल के गेट पर और बाहर सौ से अधिक पत्रकार खड़े थे।

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में संघ के राष्ट्रीय महासचिव जीतेन्द्र पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राजा शूलपाणि सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय मल्होत्रा, राष्ट्रीय सचिव भानु प्रताप सिंह, पवन भारद्वाज, स्नेह चौरसिया, झारखंड स्टेट की पदाधिकारी संघमित्रा, दिल्ली अध्यक्ष नासिर खान, दिल्ली उपाध्यक्ष आशुतोष मणि त्रिपाठी, BSPS के युवा और नवनियुक्त पदाधिकारी सतेंद्र सिंह, प्रत्यक्ष वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उल्लेखनीय और अनथक योगदान दिया। कार्यक्रम की सफलता के लिए ये लोग महीने भर पहले से लगातार सक्रिय रहे। कार्यक्रम के अंत में संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राजा शूलपाणि सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!