Life StyleState

भव्य कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय सरस्वती पूजा अनुष्ठान की हुई शुरुआत – धमदाहा /पुणिया |

संतोष कुमार |
मीरगंज नगर पंचायत के रूपसपुर खगहा काली मंदिर परिषर स्थित नव निर्मित सरस्वती मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर तीन दिवसीय महापूजा की शुरुआत मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत लिबरी कोशी में कलश जलार्पण की गई जिसके बाद सभी जल कलश को नव निर्मित मंदिर में अनुष्ठान के लिए रखा गया कलश यात्रा में हजारों की संख्या में कन्याएं शामिल हुई इस सम्बंध में पूजा समिति के सदस्य प्रमोद चौधरी,पवन चौधरी,अनिल चौधरी,गौतम कुमार,विनोद चौधरी,जयनंदन कुमार,राजन कुमार,सौरभ कुमार,राहुल झा आदि ने बताया कि रूपसपुर खगहा काली मंदिर परिषर में नव निर्मित सरस्वती मंदिर में मूर्ति स्थापना की शुरुआत कलश यात्रा के साथ संकल्प की गई है

उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय महापूजा को लेकर बुधवार को नगर भ्रमण एवम पूजा अर्चना होगी तो वही गुरुवार 30 जनवरी को मूर्ति स्थापना हेतु बनारस से आए हुए पंडित अभिषेख आचार्य एवं सात विद्वान पण्डितों द्वारा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी तत्पश्चात विधिवत रूप से सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा इस महापूजा को सफल बनाने के लिए समस्त रूपसपुर खगहा के ग्रामीण पूरी तरह जुट गए है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button