वर्ष 2024 में जिला स्तर पर परिवार नियोजन सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चिकित्सा पदाधिकारियों और कर्मियों को क्षेत्रीय सिविल सर्जन ने किया पुरस्कृत – धमदाहा / पूर्णिया |
महिला बंध्याकरण के लिए एसडीएच धमदाहा के चिकित्सक डॉक्टर बागेश्वर कुमार को पुरूष नसबंदी में पहला,धमदाहा पूर्णिया महिला बंध्याकरण में दूसरा अवार्ड से पुरस्कृत किया गया

संतोष कुमार |
एएनएम,आशा फेसिलेटर और आशा कर्मियों को पुरस्कार दिया गया वर्ष 2024 के जनवरी से दिसंबर तक पूर्णिया जिलों में परिवार कल्याण कार्य अंतर्गत परिवार नियोजन सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य चिकित्सक व कर्मियों को उन्मुखीकरण उत्कृष्ट कार्य करने वाले को पुरस्कृत करने के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद कनौजिया की अध्यक्षता में एक दिवसीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन चिकित्सा महाविद्यालय परिसर पाड़ा मेडिकल सभागार कक्ष में किया गया।
आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ डाक्टर प्रमोद कुमार कनौजिया द्वारा परिवार नियोजन सुविधा में जिला में सबसे बेहतर कार्य प्रदर्शन करने पर संबंधित चिकित्सक अधिकारियों व कर्मियों को अवार्ड, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।,पुरस्कार के लिए चिन्हित ग्रेड बी परिचारिका और आशा कर्मी, सहयोगी संस्था यूनिसेफ, पिरामल और पीएसआई इंडिया के अधिकारी उपस्थित थे। पूर्णिया जिले के एसडीएच धमदाहा में 1216 महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डॉ बागेश्वर कुमार को पुरुष नसबंदी बंध्याकरण कराने में डॉक्टर बागेश्वर कुमार को प्रथम पुरस्कार और दूसरा पुरस्कार दिया गया भवानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर नवीन कुमार को महिला बंध्याकरण में प्रथम पुरस्कार दिया गया। चिकित्सा पदाधिकारियों व कर्मियों को संबोधित करते हुए डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि सरकारी अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाता है। उसका उपयोग करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को परिवार नियोजन सुविधा का आसानी से लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना सरकारी स्वास्थ्य पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा लाभार्थियों को परिवार नियोजन निःशुक्ल उपलब्ध हो जाता है।
एसडीएच धमदाहा की जीएनएम रामेश्वरी प्रसाद और शोभा कुमारी,फसिलेटिटर आशा को दूसरा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा के लिए कॉपर टी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया है। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों को परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा के साथ साथ अस्थायी सुविधा में शामिल कॉपर टी, अंतरा, छाया और कॉन्डोम सुविधा उपलब्ध कराने में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को पुरस्कृत किया गया है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आगे भी अन्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।