PoliticalState

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत पीटीसी को अकारण हटाने का मामला पहुंचा श्रमाधीक्षक के पास – नवादा |

राष्ट्रीय कॉन्सिल ऑफ़ ट्रेड यूनियन ने नियोजक के खिलाफ खोला मोर्चा

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंकों में आउट सोर्सिंग के माध्यम से पी टी एस के पद पर मॉडर्न फैसेलिटिज मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी 116 E एस के पुरी, बोरिंग रोड पटना के द्वारा सफाई कर्मी हॉउस कीपर के रूप में नियुक्त किया गया था।
वारिसलीगंज दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा वारिसलीगंज में विपीन बिहारी प्रसाद पी टी एस के पद पर कार्यरत थे। बैंक प्रबंधक के द्वारा बिना सूचना व बिना कारण के विपीन बिहारी प्रसाद को हटा दिया गया। पीड़ित द्वारा श्रमिकों के हितों की रक्षा करने वाली यूनियन इंडियन कॉन्सिल ऑफ़ ट्रेड यूनियन के पास इस आशय को लेकर आवेदन के माध्यम से सूचित किया गया। आवेदन के आलोक में ICTU के सचिव निर्भय कुमार सिंह के द्वारा श्रमाधीक्षक नवादा के पास परिवाद दायर किया गया। श्रमाधीक्षक कार्यालय नवादा के पत्रांक 1074 दिनांक 04.12.2024 के आलोक में 12.12.2024 को सुनवाई की तिथि निर्धारित कर सुनवाई की गई।
माडेन फैसिलिटीज मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा परिवादी विपीन बिहारी प्रसाद की नियुक्ति एवं EPF कटौती के संबंध में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध करायी गयी। नियोजक को परिवादी के सभी बकाये पारिश्रमिक का भुगतान करने का आदेश दिया गया एवं सबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर तामिला नोटिश जारी किया। नियोजक के द्वारा निदेश का अनुपालन नहीं करने पर नियमानुकुल कारवाई की भी बात कही गयी।
इस संबंध में दोनों पक्षो को 27.12.2024 को पुनः सुनवाई के लिये उपस्थित होने एवं परिवादी को दरभंगा रिर्पोट नहीं करने का कारण भी प्रतिवेदित करने को कहा गया। परिवादी के द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि इस संबंध में मुझे किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गयी। सुनवाई में श्रम अधीक्षक के समक्ष नियोजक के प्रतिनिधि के तिवारी एवं गौरव गुलशन के द्वारा एक सप्ताह का समय मांगा गया। अगली सुनवाई की तिथि
4 जनवरी 2025 को निर्धारित की गयी। मामले को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत करीब 25 पीटीसी कर्मियों ने अपने वेतन एवं नियमित कार्य करने की मांग भी किया। पीटीसी पद पर कार्यरत कर्मियों ने कहा की हमलोगों को तकनीकी घंटे काम करने के लिये रखा गया था परन्तु दस घंटे से अधिक कार्य लिया जाता है लेकिन वेतन तीन घंटे का दिया जाता है।
ट्रेड यूनियन के सचिव निर्भय कुमार सिंह ने कहा की श्रमिकों के हितों की लड़ाई जारी रहेगी। ज़ब तक न्याय नहीं मिल जाता है।
मौके पर चन्द्रभानु सिंह एवं जितेन्द्र कुमार, विश्वनाथ प्रसाद, सुभाष प्रसाद, प्रेम कुमार वौस, स्नेह कुमार, धीरज कुमार, छोटेलाल प्रसाद सहित दर्जनों पीटीसी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button