
95.500 सौ रुपए नगद राशि बरामद
रवि रंजन |
कतरीसराय : सोमवार को स्थानीय पुलिस ने ठगी में उपयोग होने वाले समान के साथ एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है । विदित हो कि इन दिनों कतरीसराय बाजार में सस्ते व्याज में लोन देने का प्रलोभन देकर धनी इंस्टैंट पर्सनल लोन, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, तथा अल खैर इस्लामिक लोन फाइनेंस जैसे विभिन्न कम्पनियों के नाम पर सस्ते दर पर लोन देने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले कि जानकारी स्थानीय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी को लगी तो वरीय पदाधिकारीयों को सुचित कर नालंदा एसपी के दिशा निर्देश पर राजगीर डीएसपी के नेतृत्व में कतरीसराय के एक घर मे छापेमारी किया । जिनमें 4 बड़ा मोबाइल 5 एटीएम कार्ड 12 पैक नया सिम कार्ड कौपी जिसमें ग्राहकों का नाम पता व मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। तथा 95.500 सौ रुपए नगद राशि बरामद किया गया है । साथ ही एक साइबर ठग गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान सुजीत कुमार उर्फ छोटू पिता प्रमोद सिंह साकिन पोहे थाना सिकंदरा जिला जमुई के रूप में हुई है । जो अपने भांजे मोहित कुमार पिता नविन सिंह के घर में रहकर साइबर ठगी कर रहा था। वहीं अन्य चार लोग जो पुलिस कि भनक लगते ही भागने में सफल रहे। उनकी पहचान मनोज कुमार, गुलशन कुमार दोनों का पिता सुनील सिंह साकिन मोहब्बत पुर थाना शेखोपुर सराय तथा मोहित कुमार उर्फ छोटू पिता नविन सिंह साकिन सोरहीपुर थाना
वारिसलीगंज जिला नवादा तथा मुकेश महतो पिता बिन्देशर महतो साकिन कतरीसराय थाना कतरीसराय नालंदा के रूप में किया गया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि ठगी करने कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ एक युवक को हिरासत में लिया गया है जबकि पांच लोग भाग गए है उन्हें भी चिन्हित कर लिया गया है जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा छापेमारी दल में एसआई आदित्य कुमार एएसआई मनिष कुमार एएसआई रूदल पासवान सहित दर्जनों पुलिस बल तैनात थे।