सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को नहीं मिल रही सुविधाएं – नवादा ।
ठंढ में भी मरीजों को बेड पर नहीं मिलती सतरंगी चादरें
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पकरीबरावाँ का हाल बेहाल है। स्वास्थ्य केन्द्र में अनियमितता बरते जाने को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। हालात यह है कि ठंढ में भी मरीजों के बेड पर न तो चादर मिलती है और न ही समुचित दवा।
प्रखंड मुख्यायलय के छोटी तालाब निवासी सलमान खान की पत्नि रौशन खातून सुबह इलाज के लिए आई परन्तु उन्हें बेड पर चादर नसीब नहीं हुआ,यहां तक कि मांगने के बाबजूद भी उन्हें नहीं मिली चादर। इस तरह के अनेकों मामले हैं ।
जैसे समय से चिकित्सक का नहीं रहना,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी डॉ अनिल कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबन्धक हसिबुर्रहमन का हमेशा स्वास्थ्य केंद्र से फरार रहना सहित कई अन्य मामले हैं।
लोगों की मानें तो यही दोनों पदाधिकारी के उपर स्वास्थ्य केन्द्र का जिम्मा रहता है। संचालन करने के लिए और यही दोनों पदाधिकारी स्वास्थ्य केंद्र से हमेशा गायब रहते हैं। सप्ताह में एकाध दिन ही इन दोनों साहब से दर्शन लोगों का हो पाता है। जिसके कारण सुविधाओं से काफी वंचित है। स्वास्थ्य केन्द्र परिसर की सफाई भी नगण्य रहती है। और तो और परिसर केन्द्र अवैध वाहनों का पड़ाव बनकर रह गया है। इस संबंध में दोनों पदाधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों के दोनों गायब पाए गए । इनके संबंध में अन्य कर्मी कुछ भी कहने की हिम्मत नहीं करते हैं, क्योंकि इन्हें हमेशा काग़ज़ी धमकियां मिलने लगती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड लेखापाल विशाल कुमार दोनों पदाधिकारी के लिए जासूसी का काम करते है। लेखापाल के ही जिम्मे इन पदाधिकारियों के कार्य का रहता है। बावजूद किसी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है।