भाकपा माले ने ठंड से ठिठुरते लोगो के लिये क्या सरकार से माग की ॥जाने ॥- नालंदा |
रवि रंजन |
बिहार शरीफ : भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य,नालंदा जिला सचिव सुरेंद्र राम और बिहार शरीफ सिविल कोर्ट के अधिवक्ता माले नेता अनील पटेल ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर बढ़ती ठंड और शीत लहर के मद्देनज़र, जिला प्रशासन से बिहार शरीफ समेत जिले के तमाम प्रखण्ड मुख्यालय के चौराहा पर अलाव जलाने की मांग किया है । यह मांग इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ठंड के इस मौसम में गरीब और असहाय लोगों को सबसे ज़्यादा परेशानी होती है। किसको लेकर भाकपा माले ने सरकार से आग्रह करते हये कहा कि वे इस समस्या का समाधान निकालने के लिए तुरंत कदम उठाएं।
सभी चौक – चौराहा पर अविलंब अलावा जलाने की व्यवस्था करने के अलावा, ठंड से प्रभावित लोगों को आवश्यक सामग्री जैसे कि कंबल, गर्म कपड़े और भोजन प्रदान करें। वे इस समस्या का समाधान निकालने के लिए तुरंत कदम उठाएं और लोगों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।