रवि रंजन ।
पत्रकार से मार पीट कर लूट पाट कर मोबाइल से जबरन कराया रुपया ट्रांसफर , 24 घंटे में 5 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार । निजी दैनिक पेपर के पत्रकार संजीव कुमार को आफिस से गिरियक थाना छेत्र के इशुआ घर जाने के क्रम में दीपनगर थाना छेत्र के कंचन पुर के समीप से कुछ लुटेरे अपहरण कर एकांत स्थान पर ले जाकर उसके साथ मार पीट कर मौजूद रुपये छीन लिया साथ ही उसके मोबाइल से रुपया किसी अन्य साथी के मोबायल पर रुपया ट्रांसफर कराया उसके बाद गाली गलौज और मार पीट कर कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत अपने पत्रकार साथियो तथा थाने में की । थाने में आवेदन देने के बाद dsp सदर को इसकी सूचना दी ।
Dsp सदर ने सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर छापेमारी करनी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तारी के बाद dsp सदर नुरुल हक़ ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नालंदा पुलिस ने दीपनगर थाना क्षेत्र में 4 नवंबर 2024 को निजी अखबार के संवाददाता संजीव कुमार के साथ हुई लूटपाट की घटना का 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है। इस घटना में शामिल छह अपराधियों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें संतोष कुमार, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार और निवास कुमार शामिल हैं।
पुलिस ने अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त दो अपाची मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
Dsp ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि अपराधियों ने संवाददाता के गांव के पास के एक अपराधी से जानकारी प्राप्त की थी और फिर लूटपाट की योजना बनाई थी। पुलिस सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास पता करने के साथ ही अन्य विंदुओं पर अनुसंधान कर रही है।
फरार अपराधी की गिरफ्तारी जल्द होने की उम्मीद है। इस घटना में अपराधियों ने संवाददाता को बंधक बनाकर मोबाइल से 19 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए थे और जेब से 5,300 रुपये निकाल लिए थे। अपराधियों ने संवाददाता को जान मारने की धमकी भी दी थी ।