AdministrationLife StyleState

जीविका दीदी बना रही स्वस्थ्य विभाग के मरीजो के कपड़े – नालंदा |

रवि रंजन |

जीविका दीदी के बने वस्त्र अब सदर अस्पताल और अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीज पहन रहे है।सदर अस्पताल मरीजों के बीच सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह भर्ती महिला और पुरुष रोगियों को वस्त्र देकर कार्यक्रम की शुरुआत किया। इसका लाभ ऐसे गरीब और लाचार मरीजों को सबसे ज्यादा होगा जिसका कोई देखने वाला नहीं है ।

सड़क किनारे सड़क हादसे या फिर अन्य कारणों से लावारिस हालत में मिले लोगों को 112 वाहन या कोई व्यक्ति अस्पताल पहुंचाकर चले जाते हैं इसके बाद भर्ती मरीज के शरीर पर कभी-कभी तो कपड़ा तक नहीं रहता है। ऐसी हालत में यहां से वस्त्र मिलने पर लाभ होगा। डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि जीविका दीदी के द्वारा महिला और पुरुषों का वस्त्र बनाकर बीएमएसआईसीएल के माध्यम से दिया गया है । इमरजेंसी और प्रसव कक्ष में तत्काल इसकी शुरुआत की जाएगी जरूरत पड़ने पर अन्य मरीजों को भी वस्त्र मुहैया कराया जाएगा । सदर अस्पताल में इसके पूर्व जीविका दीदी द्वारा रसोई चलाई जा रही है जिसके माध्यम से भर्ती रोगियों को पौष्टिक भोजन नाश्ता दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button