रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के वारिसलीगंज रेलवे रैक पर शुक्रवार की देर शाम रंगदारी को लेकर दो गुटों में गोलीबारी की गई , जिसमें बलवापर गांव निवासी विजय यादव के पुत्र सुभाष कुमार और संजय यादव के पुत्र नीतीश कुमार को गोली लगी है। दोनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरे गुट के स्व. मिथिलेश राउत के पुत्र संटू राउत को गोली लगी है। घटना के पीछे की वजह रंगदारी की मांग बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है।
रंगदारी को लेकर सुबह में हुई थी मार पीट:-
घायलों के साथ अस्पताल पहुंचे लोगों ने बताया कि शाम में अचानक कुछ लोग फायरिंग करने लगे। गोलीबारी में दोनों गुटों को गोली लगी है।
गौरतलब है कि सुबह में रेलवे रैक प्वाईंट के कर्मी मालगोदाम निवासी दिनेश कुमार सरदार के साथ मारपीट की गई थी। इससे वे जख्मी हो गए थे। घायल दिनेश ने बताया था कि एक नंबर गोदाम के पास पांच लोगों ने रंगदारी की मांग को लेकर उनसे मारपीट की है, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गये। कहा जा रहा है कि इसको लेकर शाम में दोनों गुटों में गोलीबारी हुई है।
पुलिस गोलीबारी की घटना से कर रही है इनकार:-
गोलीबारी की घटना के बाद गांव के अधिकांश घरों के दरवाजे और खिड़की बंद हो गए। सभी लोगों में दहशत व्याप्त है। सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि पुलिस गोलीबारी की घटना से इनकार कर रही है। गौरतलब है कि रेलवे रैक प्वाईंट पर रंगदारी की मांग को लेकर गोलीबारी होती रही है। सदर अस्पताल के डॉ. मनोज कुमार के द्वारा बताया गया कि तीन लोगों को गोली लगी है। तीनों व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
इस बात वारिसलीगंज थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन लोगों को गोली लगने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है।