रवीन्द्र नाथ भैया ।
नगर में दो भाई बिजनेस को लेकर आपस में दुश्मन बन गए। एक भाई ने पहले दूसरे भाई को धमकी दी फिर आधी रात में उसके घर के बाहर खड़ी तीन बाइक में आग लगा दी। घटना में तीनों बाइक धू-धकर जल गई।बेखौफ बदमाशों ने घर के आगे खड़े तीन बाइक को आग हवाले कर दिया। तीनों बाइक जलकर खाक हो गया । मामला नगर थाना क्षेत्र के सुलेमान नगर मोहल्ले का है। देर रात बदमाशों ने रात के अंधेरे में बाइक पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर फरार हो गया । अचानक रात में आग की चिंगारी देख मोहल्ले के लोग हल्ला करना शुरू कर दिया।
इसके बाद परिवार के लोग और मोहल्ले वासी बाहर निकले और किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी तरह तीनों बाइक जलकर खाक हो गया था।
सुलेमान नगर मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद नसीरुद्दीन ने बताया कि भाई से विवाद चल रहा है। बिजनेस को लेकर और वह रविवार को धमकी दिया था कि सब कुछ आग के हवाले कर देंगे। दुकान में आग लगा देंगे और धमकी देने के बाद वो चला गया।रात में आकर गाड़ी में आग लगा दी।
आग किसने लगाई है यह तो पता नहीं है, लेकिन भाई ने धमकी दिया था तो भाई पर भी शक हो रहा है। लगभग 1:30 बजे रात में आग लगाई गई है। घटना की जानकारी आपातकालीन सेवा 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर उन्होंने फोटो तस्वीर और नाम पता लिखा है। आग लगने से पहले बदमाशों के द्वारा बिजली की पोल पर जल रही लाइट को बंद कर दिया गया और फिर आग के हवाले गाड़ी को किया गया है।