डीएम ने लिया जातीय जनगणना का जायजा – नवादा |
रवीन्द्र नाथ भैया |
नवादा : जिलाधिकारी नवादा-सह-नोडल पदाधिकारी जातीय आधारित गणना, 2022 सह प्रधान गणना पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने सदर प्रखंड के कई गांवों का औचक निरीक्षण कर प्रगणक एवं सुपरवाईजर से फिडबैक प्राप्त किया।
सदर प्रखंड के समाय पंचायत के समाय गाॅव में जाति आधारित गणना का कार्य नियोजित शिक्षिका के द्वारा किया जा रहा था। जिलाधिकारी ने प्रगणक को निर्देश दिया कि पारदर्शिता के साथ जातीय आधारित गणना करना सुनिश्चित करें। किसी व्यक्ति का नाम गणना में नहीं छूटे। जिलाधिकारी ने स्थानीय नागरिकों से भी जातीय आधारित गणना के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया।
अधिकांश व्यक्तियों ने कहा कि हमारे घरों में दो माह पूर्व प्रगणक के माध्यम से जातीय आधारित गणना हो चुकी है।
ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल और बिजली की समस्या के बारे में ध्यान आकृष्ट कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि टीम भेजकर इसका जाॅच कराया जायेगा।
निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्र, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।