AdministrationState

आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने का डीएम ने दिया निर्देश – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिला पदाधिकारी, श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न एजेंडों पर बैठक की गयी।
सर्वप्रथम आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु आयुष्मान भारत कैम्पेन के बारे में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह मेगा कैम्पेन 20.11.2024 से 20.12.2024 तक चलाया जायेगा, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जायेगा। ताकि 05 लाख तक का मुफ्त ईलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। यह राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य के लिए बनाया जायेगा। इसके लिए सिविल सर्जन नवादा को निदेश दिया गया है कि सीएससी वसुधा केन्द्र आदि के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान भारत कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे। जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक जन वितरण प्रणाली के दुकान पर शिविर लगाकर बीएलई के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की संयुक्त अध्यक्षता में बीएलई के साथ कार्ड बनाने हेतु बैठक करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी बीएलई को कार्ड से संबंधित सूची बनाकर रखेंगे एवं कहा कि अगर बीएलई अपने चयनित स्थलों पर जाकर कार्ड नहीं बनाता हो तो उनके उपर कार्रवाई करते हुए उनका आईडी रद्द कर दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि शारीरिक रूप से अक्षम लाभुकों के लिए सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाकर उनके आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि वे विशेष कैंप लगाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को निर्देश दिया गया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी पेंशनधारियों की सूची बीडीओ को उपलब्ध करायी जाये।
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के सभी पीएचसी, सीएचसी, रेफरल अस्पताल और सदर अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।
डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के परिवार में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड भी बनवाया जाये। उन्होंने जिला प्रबंधक, बसुधा केंद्र को निर्देश दिया कि सभी शिविरों में सभी वीएलइ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये एवं उनके साथ बैठक कर प्रत्येक व्यक्ति की आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि इस कैम्पेन से संबंधित जागरूकता हेतु प्रत्येक प्रखंडों में गाड़ी के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पदाधिकारी द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत नये मतदाताओं का नाम बीएलओ और आंगनबाड़ी सेविकाओं को घर-घर जाकर मतदाता सूची का नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया। छुटे मतदाताओं एवं महिला मतदाताओं को विशेषकर जोड़ने का निर्देश दिया। यदि बीएलओ और आंगनबाड़ी सेविका मतदाता सूची में नाम जोड़वाने पर लापरवाही बरतते हैं तो उनपर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि मृत मतदाताओं का नाम हटवायें। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कॉलेजों में कैम्प लगाकर 18 से 19 वर्ग वाले विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम अवश्य जोड़वायें।
जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखंडों में बीएलओ के साथ बैठक करना सुनिश्चित करेंगे एवं फार्म 06, 07 एवं 08 को संग्रह कर घर-घर जाकर फार्म भरवाना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में सिविल सर्जन, अपर समाहर्त्ता , अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, डीसीएलआर, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी आदि के साथ-साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button