AdministrationState

जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिया महत्वपूर्ण निर्देश – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में धान अधिप्राप्ति हेतु गठित जिला टास्क फोर्स एवं आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक की गई।
बैठक में सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा की गई तथा सीएमआर के गिराव में तेजी लाने हेतु कई दिशा निर्देश दिए गए। जिले में खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों जैसे-हिसुआ, नवादा सदर और नारदीगंज को अंतिम चेतावनी तथा अवसर देते हुए कहा गया कि राज्य स्तर के आंकड़ों तक पहुंचे एवं जिला प्रबंधक को सीएमआर गिराव में तेजी लाने का निर्देश दिया ।
जिला पदाधिकारी द्वारा आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा के क्रम में सभी एमओ को निर्देश दिया गया कि आधार सिडिंग शत प्रतिशत दस दिनों के अन्दर करना सुनिश्चित करें। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 18623 लाभुकों का आधार सिडिंग नहीं हो पाया है। जिसपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इन लाभुकों को चिन्हित करते हुए यदि वे मृत हैं, पलायन हैं या अपात्र हैं, इनका नाम राशन कार्ड से विलोपित करना सुनिश्चित करें। अबतक पूरे जिले में 73.9 प्रतिशत ई-केवाईसी हुआ है। इसे सभी एमओ एवं डीलर की बैठक कर शत प्रतिशत ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि 02ः00 बजे अप0 के बाद सभी डीलर घर-घर जाकर राशन कार्ड धारियों का ई-केवाईसी करना सुनिश्चित करें। इसी माह शत प्रतिशत ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया ।
जिलाधिकारी ने सभी एमओ को निर्देश दिया कि सभी लाभुकों का ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें क्योंकि ई-केवाईसी के आधार पर ही खाद्यान्न आवंटन किया जायेगा। ई-श्रम पोर्टल पर प्रवासी मजदूर राशन कार्ड के लिए आवेदन किये हैं, उन सभी आवेदनों के आधार पर राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा डीएम एसएफसी को निर्देश दिया कि 20.01.2025 तक खाद्यान का उठाव अवश्य कर लें। रजौली प्रखंड अन्तर्गत हरदिया डैम के पास वाले इलाके यथा-सुअरलेटी, भानेखाप, चोरडीहा, नावाडीह, जराही के लाभुकों को कैम्प लगाकर उक्त स्थान पर खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी रजौली को दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण को शतप्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्त्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी रजौली,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button