Life StylePoliticalState
जिला कापरेटिव अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित – नवादा |
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अकबरपुर प्रखण्ड पैक्स चुनाव नामांकन वापसी के अंतिम दिन फतेहपुर पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नवल-किशोर सिंह के नामांकन वापस लेते ही गुड्डी कुमारी निर्विरोध निर्वाचित हो गयी। इसके साथ ही सभी सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचित घोषित होना तय हो गया है।
गुड्डी कुमारी फिलहाल जिला कापरेटिव अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। निर्विरोध निर्वाचित होने वाली फिलहाल दूसरी प्रत्याशी हैं। इसके पूर्व रजौली प्रखंड क्षेत्र के जोगियामारन पैक्स अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वैसे अभी आधिकारिक तौर पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित नहीं की गयी है।
नियमत: चुनाव व मतगणना संपन्न होने के बाद ही घोषणा का प्रावधान है।