नल जल योजना का जिले में बुरा हाल – नवादा ।
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले में सरकार के लाख दावे की पोल नल- जल योजना खोल रही है। हालात यह है कि योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। गांव के गांव में नल- जल योजना बोरिंग शोभा की वस्तु बनी है।
अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय कस्बा पचरुखी में लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का वाटर पंप करीब एक वर्ष से बंद पड़ा है। सूचना के बावजूद विभाग की निंद नहीं खुल रही है। ऐसे में तकरीबन दस हजार की आबादी वाले कस्बे को शुद्ध पेयजल से बंचित होना पड़ रहा है तो पानी के लिए मारामारी मची है।
कुछ इसी प्रकार की स्थिति गोविंदपुर प्रखंड कोरिऔना पंचायत भवनपुर गांव की है। वार्ड नम्बर दो में आंगनबाड़ी केंद्र के पास की बोरिंग एक वर्ष से अधिक समय से फेल है। सूचना अधिकारियों को है बावजूद अबतक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से लोगों को नल जल का लाभ से बंचित होना पड़ रहा है।
यह तो बानगी भर मात्र है। ऐसे कई गांव है जहां नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। योजना पर सरकार जितनी राशि व्यय कर लें लेकिन योजना लूट खसोट का शिकार हो गयी है।