Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
EntertainmentState

बी डिवीज़न क्रिकेट लीग सत्र 2024 -25 का आगाज 29 दिसंबर से, तैयारियां पूरी – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिला क्रिकेट एसोसिएशन कार्यालय में जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिला क्रिकेट लीग बी डिवीजन 2024 -25 की शुरुआत 29 दिसंबर को होगा।
निर्णय लिया गया कि लीग मुकाबला कादिरगंज के आती उच्च विद्यालय मैदान एवं नारदीगंज उच्च विद्यालय मैदान में खेला जाएगा।
बी डिवीजन में कुल 6 टीम को रखा गया है, जिसमें भगत सिंह क्रिकेट क्लब ,बोल बम क्रिकेट क्लब ,युवराज क्रिकेट क्लब, प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब, रजौली क्रिकेट क्लब और एमआई स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब शामिल है, जिन्हें एक ग्रुप में रखा गया है और सभी टीम एक दूसरे से भिडेगी।
बी डिवीजन के लीग में कुल 15 लीग मैच खेले जाएंगे।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष आनंद ने बताया कि सभी मुकाबला 40 ओवर का होगा और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को जिला क्रिकेट टीम के लिए आयोजित कैम्प में शामिल किया जाएगा।
टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मनीष गोविंद ने बताया कि लीग शुरू होने के पहले 27 दिसंबर 2024 तक सभी क्लब अपने अधिकतम 20 खिलाड़ियों की सूची जिला क्रिकेट एसोसिएशन कार्यालय में अविलम्ब जमा कर देंगे।
बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई लेकिन प्रमुखता से बी डिवीजन की तैयारी का समीक्षा किया गया जिसमें जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, खिलाड़ी प्रतिनिधि के रूप में राजेश कुमार, श्याम देव मोदी, सुभाष प्रसाद, अमित कुमार नयन, सुनील कुमार आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
जिला क्रिकेट लीग बी डिवीजन के दोनों निर्धारित मैदान नारदीगंज उच्च विद्यालय मैदान के वेन्यू इंचार्ज बबलू वर्मा, जबकि आती उच्च विद्यालय कादिरगंज मैदान के वेन्यू इंचार्ज अमित वर्मा को बनाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!