![](https://khabretv.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241218-WA0036-780x470.jpg)
रवीन्द्र नाथ भैया ।
किऊल-गया रेलखंड पर जिले के वारसलीगंज स्टेशन के समीप युवक ने ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे दी। घटना बुधवार की दोपहर हुई।
गया से किऊल की ओर जा रही मेमू ट्रेन के नीचे आकर युवक ने जान दी। मृतक की पहचान जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दतरौल गांव निवासी अतुल कुमार (28 वर्ष) पिता उमेश प्रसाद यादव के रूप में हुई है।
शुरुआती जानकारी में बताया गया है कि युवक घर से नाराज होकर निकला था। नाराजगी की वजह क्या थी परिजनों के आने के बाद ही साफ होगा।
फिलहाल जीआरपी और आरपीएफ की पुलिस टीम घटनास्थल में पहुंच गई है। शव को बरामद कर लिया गया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।
मृतक शादीशुदा और एक बच्चे का पिता था। घटनास्थल से कुछ किलोमीटर की दूरी नागपुर गांव मृतक का ननिहाल है।
युवक की मौत से कई घरों में हाहाकार मचा है। घर, ननिहाल, ससुराल सभी जगह मातम पसरा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।